Friday, 28 December 2018

Botanix Trip Sohna Road Gurgaon













बोटैनिक एक बहुत ही सुंदर और प्यारा जगह है यहां घूमने जाने के लिए सबसे अच्छा जगह है यहां को मस्ती करने के लिए बहुत सारा जगह है यह स्थान गुड़गांव से 20 किलोमीटर दूर पर स्थित है यहां का आसपास जगह काफी ही मनोहर है सामने पहाड़ी दिखते हैं और यहां अंदर बहुत बड़ा खेल कूद का ग्राउंड भी है स्विमिंग पूल भी है जिसमें लोग स्नान कर सकते हैं भोली बोल भी खेल सकते हैं और अच्छी तरह पूरा हरियाली होती है यहां पेड़ पौधे बहुत सारे हैं अच्छे-अच्छे फूलों के पौधे भी हैं यहां आप कमरा लेकर रह भी सकते हैं अपने बच्चों के साथ खूब आनंद ले सकते है आसपास का दृश्य देख कर मन खुश हो जाता है ऐसा लगता है मानो हम कहीं फूलों की वादियों में आ गए हैं और प्रकृति अपने जलवे बिखेर रही है चारों तरफ हरियाली हरियाली है बहुत सारे पेड़ पौधे अंदर हैं और मिट्टी के बने हुए घर भी देखने को मिल जाते हैं मिट्टी से बर्तन बनाते हुए भी यहां मिलते हैं यहां कुम्हार मिट्टी के बर्तन बनाकर भी दिखाता है यहां रस्सी से खेल कूद कर सकते हैं यहां 34 झूला भी लगा हुआ है जिस पर आप झूले का आनंद ले सकते हैं बहुत सारा फल के पौधे भी हैं बहुत बड़ा बड़ा क्रिकेट का मैदान भी है जहां क्रिकेट का आनंद ले सकते हैं








Wednesday, 28 November 2018

Roing Arunachal Pradesh

रोइंग, अरुणाचल प्रदेश का एक छोटा सा शहर है यह शहर  अरुणाचल प्रदे के लवर  दिबांग वैली जिले में है या शहर तिनसुकिया से मात्र 100 किलोमीटर दूरी पर है यहां जाने के लिए गया रेलवे स्टेशन से उतारकर बस के द्वारा जाया जा सकता है यह शहर 3 साइड पहाड़ से गिरा हुआ है यहां प्रमुख नदी देव पानी है इस शहर में हर तरह के सुविधा उपलब्ध है।


कामाख्या मंदिर गुवाहाटी







































 कामाख्या मंदिर असम के गुवाहाटी शहर में स्थित है या 1 हिंदुओं का पवित्र मंदिर है यहां देवी सती का योनि भाग गिरा था जब माता सती ने अपने आप को अपने पिता के घर में जाके अपने प्राण त्याग दिए थे आओर शिवजी ने उन्कके शव को अपने कंधे पर उठाकर  पूरे ब्रह्मांड में जहां तहां विचरण करने लगे तब विष्णु जी ने अपने सुदर्शन चक्र से सती के शव को टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे और धरती के कई जगहों के उनके शरीर के अलग-अलग अंग के टुकड़े गिरे और वह सब शक्तिपीठ बना उन्हीं शक्तिपीठ में से एक कामाख्या शक्तिपीठ है यहां पर मात्र मंदिर के दर्शन करने सारे मनोकामनाएं पूरी होती है यहां जाना काफी ही आसान है आप रेल मार्ग द्वारा कामाख्या रेलवे स्टेशन का गुवाहाटी का रेलवे स्टेशन कर सकते हैं वहां से ऑटो करके डायरेक्टर आप कामाख्या मंदिर का दर्शन कर सकते हैं या मंदिर पहाड़ों पर बसा हुआ है और यहां के आसपास की हरियाली बहुत ही सुंदर और मनमोहक है यहां मंदिर में दर्शन करने के लिए थोड़ा समय लगता है आपको पूरा 1 दिन समय लेकर जाना होगा देवी माता  के रूप में दर्शन हो पाएगा ।